05-07-2011
- चेक रिपब्लिक की पेट्रा क्विटोवा ने विम्बलडन का खिताब अपनी झोली में डाला.पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाली क्विटोवा ने शारापोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 सेहराया. आठवीं वरीयता प्राप्त क्विटोवा विम्बलडन खिताब जीतने वालीं तीसरीचेक रिपब्लिक की टेनिस खिलाड़ी हैं. क्विटोवा इससे पहले कभी किसी ग्रैंड स्लैमके फाइनल में नहीं खेली हैं
- रक्षा सचिव प्रदीप कुमार को शनिवार को सर्वसम्मति से नया सीवीसी चुन लियागया। हरियाणा कैडर के 1972 बैच के आईएएस ऑफिसर प्रदीप कुमार विवादास्पदसीवीसी पी. जे. थॉमस का स्थान लेंगे। चार महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने पाल्मोलिनऑयल स्कैम में आरोपी थॉमस की सीवीसी पद पर नियुक्ति खारिज कर दी थी।
- चीनी इंजीनियरों ने बिना किसी विदेशी मदद के समुद्र पर दुनिया के सबसे लंबेकिंगडाओ-जियाओझोउ बे पुल के निर्माण का कमाल कर दिखाया। इस पुल कीलंबाई 42.4 किलोमीटर है
- थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनवात्रा की बहन इंगलक शिनवात्रा की द फिउथाई पार्टी ने देश में हुए चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया है। रविवार को चुनावपरिणाम आने के बाद इंगलक के लिए देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का मार्गप्रशस्त हो गया। शिनवात्रा की राजनीतिक मुखौटा मानी जा रहीं इंगलक थाइलैंड की28वीं प्रधानमंत्री होंगी।
- सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गतचैम्पियन राफेल नडाल को हराकर विम्बलडन पुरूष एकल खिताब-2011 हासिलकिया, इसके साथ ही वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गए। 24 वर्षीय जोकोविचने खिताबी भिड़ंत में नडाल पर 6-4, 6-1, 1-6, 6-3 से जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंनेग्रैंड स्लैम में 2008 और 2011 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताब जीता था।
- भारत के महेश भूपति और रूस की एलेना वेसनीना की जो़डी रविवार को खेले गएविम्बलडन के मिश्रित युगल मुकाबले के फाइनल में नौवीं वरीयता प्राप्त जो़डीआस्ट्रेलिया के जुर्गेन मेल्जर एवं चेक गणराज्य की इवेता बेनेसोवा से हार गई।
- अमेरिका के ब्रायन बंधुओं बाब और माइक ने स्वीडन के रॉबर्ट लिंडस्टेट औररोमानिका के होरिया टेकाऊ को शनिवार को यहां 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर विम्बलडनटेनिस चैंपियनशिप में पुरुष युगल का खिताब जीत लिया।
No comments:
Post a Comment